देश -विदेशो मे अच्छे काम करने वाले आगरा के मूल नागरिकों को प्रोत्साहन, लीडर्स आगरा अवार्ड्स समारोह का आयोजन
उद्देश्य -आगरा मे 21 जनवरी 2017 को एक सामजिक संस्था के रूप मे “लीडर्स आगरा “की स्थापना आगरा के विश्वविख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक, गिनीज बुक विश्व रिकॉर्ड होल्डर, एशिया बुक, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर डॉ पार्थ सारथी शर्मा, एवं पूर्व नगर निगम पार्षद सुनील जैन ने अपने साथियो सहित की गई, संस्था का प्रमुख उद्देश्य लोगो मे सेवा भाव जगाना, नागरिकों को अपना शहर विश्वस्तरीय बनाने के लिए उनके कर्तव्यों को प्रोत्साहित कर, देश विदेशो मे ताजमहल की नगरी का नाम ऊँचाईयों पर ले जाने की भावना पैदा करना, गरीब लोगो की जीवन रक्षा हेतु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, महिलाओं के स्वरोजगार, पर्यावरण रक्षा, और पर्यटन नगरी के नागरिकों के बीच पर्यटको के बीच अतिथि देवो भव : की भावना जाग्रत करना
Laoreet suspendisse interdum consectetur libero i21 जनवरी 2017 को स्थापित सामाजिक संस्था “लीडर्स आगरा ” विगत 6 वर्षो मे ताजनगरी आगरा की की प्रमुख संस्था बन गई, आगरा के प्रमुख समाजसेवी व्यवसायी, तपन ग्रुप के स्वामी सुरेश चंद गर्ग,सुदीप गर्ग,अध्यक्ष डॉ पार्थ सारथी शर्मा, महामंत्री, पूर्व पार्षद सुनील जैन, देश के प्रमुख चिकित्सक डॉ ज्ञानप्रकाश गुप्ता, डॉ अनूप खरे, डॉ बी. के अग्रवाल, डॉ नरेन्द्र मल्होत्रा (स्वामी, रेनवो हॉस्पिटल ), प्रमुख व्यवसायी नज़ीर अहमद, अवधेश अग्रवाल, भास्कर शर्मा,पूर्व पार्षद भारत भूषण, राहुल जैन और साथियो के नेतृत्व में शहर मे किये गये रचनात्मक कार्यों से प्रशांसनीय हो गयी, संस्था द्वारा देश -विदेशो मे आगरा का अच्छे कामो से नाम शिखर पर पहुंचाने वाले का सम्मान करने मे अग्रणी लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह, शहर का प्रमुख इवेंट बन चुका, जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है, पोलोथिन उन्मूलन की दिशा मे 50000 से ऊपर आकर्षक कपडे के थैले आम लोगो तक पहुंचाए है, निराश्रित एवं विधवा महिलाओं को 200 से ज्यादा सिलाई मशीन वितरित कर उनके घर की आमदनी बढ़ाने को प्रोत्साहित किया है,मलिन बस्तियों में संस्था की महिला टीम ने अनेको अभियान चला कर अनपढ़ महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी सामिग्री उपलब्ध कर कर शिक्षित करने का प्रयास,संस्था से जुड़े प्रमुख चिकित्सकों के सहयोग से ज़रूरतमंद, आर्थिक स्तिथि से कमजोर बीमार सैकड़ो लोगो के ऑपरेशन, और इलाज मे अग्रणी भूमिका निभा कर जीवन रक्षा की है, गरीब कन्याओ के विवाह मे आर्थिक योगदान,प्रत्येक वर्ष लीडर्स आगरा जनसहयोग से पर्यावरण की रक्षा हेतु पौधरोपण के कई कार्यक्रम आयोजित करती है, कोरोना काल में संस्था ने प्रमुख व्यवसायी नज़ीर अहमद द्वारा उपलब्ध राहत एवं खाद्य सामिग्री 2000 परिवारो को उपलब्ध कराई, प्रत्येक किट मे एक माह की राशन सामिग्री थी, कोरोना के दूसरे दौर में ज़ब मृत्यु अपना तांडव मचा रही थी, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा के नेतृत्व में रेनवो हॉस्पिटल ने संस्था के अनुरोध पर बेड उपलब्ध करा कर 200 लोगो की जीवन रक्षा की, इसके अलावा लीडर्स आगरा संयुक्त परिवार, आदर्श कुटुंब, हम सब एक है जैसे स्लोगन्स के साथ नागरिकों के बीच सेमिनार कर रही है, जिसे मीडिया जगत और प्रबुद्ध नागरिकों ने खूब सराहा